Labels

Monday, 18 January 2016

The Voyage


She was on a voyage to find something,
A part of herself which was missing,
Not to complete her being along,
But to add to who she was now.

They said she was insane and lost,
To look for something that had gone by,
But she had seen that world sometime,
She believed in the presence of dreams.

She visited places where she had lived,
And witnessed herself living there again,
She met people who had once known her,
And found herself in the reminiscences.

She wandered her dreams again,
And found her traces in those worlds,
She explored her beliefs in solitude,
And came across the warrior she was.

"To find that which is lost,
One needs to be what was lost",
She remembered someone had told her,
And off she ventured into the past.

**********************************

There was a city long ago,
She was a little girl lost in the city,
None came to find her ever,
All who saw her looked at her in pity.

She had an agony that none could hear,
Devoid of strength, joy and love,
She wondered what she could do,
Scared, she prayed and looked above.

None believed that anything could happen until,
As if from nowhere appeared someone,
Who believed that she was a miracle,
He took her along as his own one.

He brought joys, lessons, insights,
And reminded her that she was a warrior,
"You don't lose until you give up",
And she knew their worlds were similar.

She called the angel her 'Captain',
And the ship went to universes afar,
They won battles of despair and light,
Sharing a bond that was unbreakable.

He built a kingdom for the little one,
Where she learned of her history,
But none could understand her strength,
To her and everyone else, he was a mystery.

Often she wondered why only she saw him,
But never could she ask him who he was,
Until one day she found out a truth,
He was a fugitive from the land of enemies.

Unable to think of anything else,
She murmured,"How can I trust you?"
The angel, dilapidated, blessed her,
And decided to walk away.

She wondered why he used to preach,
"One day I will have to leave",
But she had wanted him to stay,
And know why he was a mystery.

Days and nights passed by for her,
She could not find the magic she possessed,
Nor could she find him and his mystery,
She missed the angel who had blessed her.

And off she went on a voyage,
To find the missing part of magic,
That was symbolic of him she knew,
Present in another parallel universe.

*********************************

The voyage reminded her of who she was,
And there she remembered how to find,
All that had went missing including him,
Somewhere in another universe.

She churned the hidden battles,
And won over her enemies,
Until she reached her destination,
And there he was in that universe, to applaud.

"Where have you been Captain?
I missed you a lot", she said, bereft.
"I waited for you to win yourself and you did,
As for me, I had never really left."

The little girl set off with him on the voyage,
And she remained a warrior none could forget,
But only she knew how blessed she had been,
To live an unbreakable bond with an angel who never left.
                                       

Wednesday, 13 January 2016

Parallel Waves

                              


Dusk and dawn never changes, making us believe that time remains the same, until we look at ourselves. I look at the waves. It seems like just another day from the old times. I look at you. You have changed on the outside, but you still seem familiar to me. Yet, you have changed. Your eyes still reflect numerous thoughts of your mind, with the charismatic ocean of secrets that I had always wanted to explore. I still want to. Your hair, a little grey in colour now, still make you look graceful to me. Your smile, over these years, has remained mystic. I wonder how many more fell for the magic it showed.

The way you look at me hasn't changed a bit-- as if trying to read my mind each minute quietly with your constant gaze along with lots of questions. You look at me. I seem familiar to you as well-- the same series of multiple expressions that you wanted to understand, or may be still want to. My hair, grey too, still hide a part of my face, that portrays various shades of colours in your presence. My hesitant eyes compensate for the words that have always travelled till my lips and vanished. My hands still brush away the sweat from the intertwined fingers, making my heartbeats growing faster with nervousness each second.

We spend a forever in that silence---the usual silence or perhaps the silence of awkwardness, to face each other again, after so many years. We think of saying that we missed each other, no matter, in which way. We think of talking about all those dreams and wishes, that remain preserved inside. We think of sharing our worlds over these years. We think of discussing all those questions, answers, misunderstandings which remain at the back of our minds. We think of exploring those worlds once again. Yet, we smile as  our minds travel through the memory lane.

You ask me,"So, you're a writer now?"

"Kind of."

We say nothing more, though we want to.

You think about all that shouldn't have been, I think of all that could have been. I wonder if it could still be. You wonder if it should be.

We remain like the drops in those parallel waves--the same drops we once wrote about, which never meet, no matter how many times, they are superimposed. No amount of interference could separate or join them, the drops, the waves-- parallel, afar, yet inseparable. Nothing has changed over these years on the inside,neither you and me, nor the echoes of those days and secrets, just like the dusk and dawn here.

~Excerpt from an incomplete story, someday
    

Saturday, 21 November 2015

प्रतिबिम्ब



सर्दियों का मौसम आख़िर आ ही गया. यूँ तो मुझे हमेशा से ही कड़ाके की ठण्ड का इंतज़ार रहा है, पर ये महीना तो जैसे मेरे ही लिए बना है। नवंबर के आखिरी दिन और दिसंबर की दस्तक जैसे मेरे मन को सुकून देने के लिए आते हैं। और रातें … उनसे तो हर मौसम में गहरा नाता होता है। मेरी सुबह तो रात को ही होती है। पर वो रात कुछ अलग थी। अलग इसलिए नहीं कि हर रात की तरह मन की हर परत झंझावातों से दूर अनगिनत दिशाओं में जाकर कुछ पल के लिए ही सही सुकून तलाश कर रही थी, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं एक ऐसे सफ़र पर जा रही थी जिसका परिणाम जो भी होता, पर सफ़र बहुत अलग था। हमेशा से ज़्यादा लम्बा।

रात के दो बज रहे थे। धुंध के कारण फ़्लाईट तीन घंटे देरी से निकलने वाली थी। और मैं अकेली दिल्ली एयरपोर्ट पर बैठी कभी अपने साथ लाई हुई किताब को पढ़ रही थी तो कभी आस पास के इक्का दुक्का लोगों को ग़ौर से देख रही थी। सोच रही थी कि क्या ये सब भी मन के अथाह वेग को दबाकर बस यूँ ही मुखौटा लगाए हुए थे या किसी के पास इतना समय था कि वह अपने असली स्वरुप का सामना करता और ये देखता कि मिथ्या और दिखावे की पराकाष्ठा के तले उनका अस्तित्व घुट घुट कर मर रहा था। पर शायद मेरी तरह किसी को वहाँ ना तो इतनी फ़ुर्सत थी और न ही कोई ऐसा सोचता।

सभी अपने मोह के संसार को असली समझकर सुखी दिखाई दे रहे थे। मुझसे कुछ दूरी पर एक अधेड़ उम्र के सज्जन गर्म कपड़ों में कैद नींद के झोंकों से जूझ रहे थे। उनसे कुछ और दूरी पर एक नवविवाहित जोड़ा शायद अपनी ही दुनिया में खोया था। अलबत्ता इसमें मैं अपना दोष मान सकती थी कि मैं एक अलग ही दुनिया के विचारों को प्राणवायु दे रही थी, और यही कारण था कि हमेशा की तरह उस रात भी मुझे ख़ुद को याद दिलाना पड़ रहा था कि मैं इसी दुनिया में हूँ, अब भी। जब कहीं कोई तार सुलझता हुआ ना दिखा, तो कुछ देर के लिए आँखें बंद कर लीं।

अचानक ऐसा लगा जैसे किसी ने आवाज़ दी, मेरा नाम लेकर। एक अनजान शहर के अनजान कोने में अपना नाम सुनना अजीब लगा, पर अनसुना न कर सकी। देखा तो मेरे बगल वाली जगह पर एक बुज़ुर्ग महिला थीं। मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि उन्होंने गर्म कपड़े नहीं पहने थे। चेहरे पर उम्र का असर तो था पर एक अलग सा तेज उनकी ओर आकर्षित कर रहा था।उन्हें अपनी तरफ देखते हुए देखकर शंका हुई कि वो कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं। यूँ भी किस्सों और अख़बारों में बहुत कुछ पढ़ रखा था। पर वे तो मुस्कुरा रही थीं। मैंने भी हल्के से मुस्कुराकर उनका अभिवादन किया। उनके हाथ में एक पेन और कागज़ था पर वे कुछ ढूँढ़ रही थीं।

"क्या मैं तुम्हारी किताब ले सकती हूँ कुछ देर के लिए ?", उन्होंने पूछा।


"जी मैं वैसे भी पढ़ चुकी हूँ, अगर आपको अच्छी लगे तो ", मैंने उनकी ओर किताब बढ़ाते हुए कहा।


" Paulo Coelho, तुम्हारी पीढ़ी के लोग आम तौर पर पढ़ते नहीं दिखते इनकी किताबें ", उन्होंने कहा और किताब को कागज़ के नीचे रखकर उस पर कुछ लिखा। फ़िर किताब मुझे लौटा दी।


"मैं खुद को आसानी से जोड़ लेती हूँ इनकी किताबों से, और मुझे लगता है और भी कई लोग"।


"अक्सर लोग किताबों में अनसुलझे सवालों के जवाब ढूँढ़ते हैं "।


"जी?!", मुझे उनका यह वाक्य डरा गया। एक पल के लिए ऐसा लगा जैसे वे मुझे जानती हों। अगले ही पल खुद को सँभालते हुए मैंने कहा , "शायद हाँ पर मुझे लगता है कि लोग अपने जैसे विचार रखने वालों को जानना चाहते हैं बस या फिर यह देखना चाहते हैं कि उनके विचार और किस दिशा में जा सकते हैं "।

"क्या तुम यह मानती हो कि लोग अपने विचार निष्कपट तरीके से रखते हैं? क्या तुम्हें नहीं लगता कि हर सच्चे विचार के पीछे भी कोई कारण, कोई लोभ, पहचान बनाने की इच्छा, प्रभाव छोड़ना, रिश्ते बनाना … और ना जाने कितने और पहलू छिपे होते हैं, जो शायद हम इसलिए नहीं देखते, क्योंकि कहीं ना कहीं हम भी ऐसा करते हैं?"

मैंने उन्हें ध्यान से देखा। कहने को तो उनकी बात एक कड़वा सच थी पर सच तो थी। पर मैं अपने अंदर उठे अंतर्विरोध को रोक न सकी और बोल पड़ी, "तो क्या आपको लगता है कि दुनिया में मासूमियत और सच्चाई नहीं है? क्या विश्वास नाम की चीज़ इस दुनिया को अलविदा कह चुकी है?"

"मैंने यह तो नहीं कहा कि अच्छाई और सच दुनिया में अब नहीं है। मैं तो सिर्फ़ यह कह रही हूँ कि कहीं ना कहीं हम सब इस का हिस्सा हैं"।

"दरअसल मैं यह मानती हूँ कि हम सब में अच्छाई और बुराई दोनों हैं। हम किसे ख़ुद पर हावी होने देते हैं वो हमें दूसरों से अलग करता है। अच्छे और बुरे दोनों ही तरह के कर्मों का फ़ल सभी को मिलता है। पर हम अविश्वास में तो नहीं जी सकते। वैसे ही इंसान अपने जीवन में इतना परेशान रहता है", मैंने जवाब में कहा।

"तुम यह भी कह रही हो कि जीवन में परेशानियाँ होती हैं और यह भी कि अविश्वास और संदेह में जीवन नहीं गुज़ारा जा सकता। तो क्या तुम यह दिल से कह रही हो?"

मैं चुप रही, उस पल मुझे लगा कि मैं शायद ख़ुद को ही गलत साबित कर रही थी।

वे आगे बोलीं ,"तुम्हारी चुप्पी से मैं यह मान सकती हूँ कि तुम्हें मेरी पहली बात पर विश्वास है। हम सच बोलते समय भी थोड़े से बेईमान होते हैं, इसका यह मतलब तो नहीं कि सच्चाई ख़त्म हो गई है। जैसा कि तुमने कहा अच्छाई और बुराई दोनों रहती हैं दुनिया में, और यह हम पर निर्भर करता है कि हम ख़ुद पर किसे हावी होने देते हैं। तो मतलब साफ़ है हम पवित्र भी हैं और मैले भी। और ये जो द्वंद्व हमारे मन में चलता है, इसका महत्व यही है कि हम सचेत रहें कि हम क्या चुन रहे हैं। कहीं हमारी किसी बात, हमारे किसी निर्णय से किसी का बुरा तो नहीं हो रहा।इसी अंतर्द्वंद्व के साथ अपने अच्छे और बुरे दोनों रूपों को मान लेना यही तो जीवन है। और जीवन को इसी जुनून के साथ जीना चाहिए। ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो इन बातों पर सोचते हैं और जो सोचते हैं, वही भीड़ से अलग होते हैं, वही कुछ करना चाहते हैं। जो लोग आस पास की छोटी छोटी बातों के पीछे का मतलब भी समझते हैं, ऐसे लोग भीड़ में कभी नहीं मिलेंगे तुम्हें। वे गलत होते हुए नहीं देख सकते क्योंकि उन्हें पता है कि उसका परिणाम बुरा होगा। जब वे सही होते हैं तब वे कभी झुकते या टूटते नहीं हैं, पर जब गलत होते हैं तो झुककर न सिर्फ़ अपनी गलतियों को मानते हैं, बल्कि उन्हें सुधारने की, सज़ा भुगतने की, प्रायश्चित करने की हिम्मत भी रखते हैं।"

मैं प्रत्युत्तर में मुस्कुराई, "पर अगर ऐसे लोग इतने संवेदनशील होते हैं तो तकलीफ़ का एक बड़ा हिस्सा भी तो उन्हीं को मिलता है। हम अच्छाई का रास्ता चुनते हैं, कभी किसी का बुरा न होने देते हैं न करते हैं, पर जो बुरा हमारे साथ होता है, जिसके लिए हम कुछ नहीं कर पाते, क्या वह घुटन, वह तड़प, दिल में कहीं एक गाँठ बनकर जीना मुश्किल नहीं कर देती?"

"मुझे ख़ुशी हुई कि तुम अब पूरा सच बोल रही हो जैसा तुम्हें लगता है। हाँ तकलीफ़ का बड़ा हिस्सा फिर हमें मिलता है, लेकिन अब जो तुमने सबसे पहले मुझसे कहा था अच्छाई का रास्ता हम स्वयं चुनते हैं, और यही हमें सबसे अलग बनाता है, हम परिणाम नहीं देखते इसका, यही लड़ाई जो हमारे अंदर चलती है और हमें अपने निर्णय लेने की शक्ति देती है, यही वह है जो हमें हमारे रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करती है। और ऐसे ही लोग कभी अपने रास्ते से पीछे नहीं हटते। इसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए और जो ऐसा करते हैं वही तो बहादुर होते हैं। असली वीरता बाहर की लड़ाई जीतने में नहीं, मन के अंदर की लड़ाई जीतने में है। उसे समझने में है, और सच कहूँ तो ऐसा करने वाले विरले ही मिलते हैं। बहुत से तो बीच में ही सही रास्ता छोड़कर आसान वाला चुन लेते हैं। पर ये तो एक तपस्या है, जिसे परिणाम तक पहुँचाने के लिए त्याग, धैर्य, और साहस चाहिए..... "

"पर परिणाम न मिला तो? यदि कोई कारण ही न हो किसी बात के होने का? यदि अंत ही न समझ आए तो?"

"परिणाम न मिले ऐसा तो होता ही नहीं, और इस दुनिया में हर बात, हर चीज़ का कारण होता है। बिना वजह कुछ नहीं होता यहाँ। हमें सिर्फ धैर्य रखना होता है जब तक वो कारण पता चले। कभी न कभी कारण और अंत दोनों समझ में आ जाते हैं -- हर उस बात के लिए जो तुमसे कभी कहीं जुड़ी रही हो। तुम मानती हो ना कि हम सब में दोनों ही तरह के गुण होते हैं, और कर्मों का फ़ल सबको मिलता है। क्या रावण पूरी तरह बुरा था? उसके अच्छे गुणों के कारण वह इतना प्रभावशाली और बुद्धिमान था कि आज भी उसे विद्वानों में गिना जाता है , पर उसे उसके अहंकार और दुष्कर्मों का परिणाम अंततः मिला । और क्या श्रीराम पूरी तरह अच्छे थे? मर्यादापुरुषोत्तम और प्रतापी होने के बाद भी वे सीता पर अपने द्वारा किए गए अन्याय का फ़ल उनसे अलग होने के संताप में भुगतते रहे। क्या वे सुखी थे? पांडवों को भी अपने अन्यायों का परिणाम मिला पर सत्कर्मों का फ़ल भी मिला। क्या द्रौपदी को कौरवों का अपमान करने का फ़ल नहीं मिला और क्या कौरवों को अपनी असहिष्णुता की सज़ा नहीं मिली? विश्वास और समय सब देता है। लेकिन यह सोचकर कि बुरे लोगों को उनके कर्मों का फ़ल मिलता नहीं दिख रहा, तुम अपने सिद्धांतों पर अफ़सोस तो नहीं करोगी।"

मैं उनकी बातों से प्रभावित हुए बिना ना रह सकी।

"जी नहीं, मैं अफ़सोस नहीं करती। ना ही अपने सिद्धांतों पर, ना ही अपने निर्णयों पर। हर गलती से कुछ ना कुछ सीखा ही है मैंने।"

"बेटी यही तो जीवन का मूलमंत्र है। अपने रास्ते पर चलते जाओ, और किसी का बुरा ना करो। समय सबको उनका प्रतिबिम्ब दिखा ही देता है। मूर्खों और पाखण्डियों को देखकर हमें अपने रास्ते पर गर्व करना चाहिए कि हम उनसे कितने अलग हैं। और वैसे भी तुम मुझे हार मानने वालों में से लगती नहीं। अन्यथा इतनी सर्दी में अकेली आधी रात को यहाँ क्या कर रही होती। कुछ इतना ज़रूरी है जिसे तुम टालना नहीं चाहती। पर शायद कोई ऐसा सवाल तुम्हें परेशान कर रहा है जिसका जवाब तुम कभी किताब में तो कभी आस पास ढूँढ़ रही हो, क्योंकि जहाँ तुम जा रही हो, वहाँ तुम जाना नहीं चाहती।"

मैं स्तब्ध रह गई। वे मेरा मन कैसे पढ़ सकती हैं! मेरा चेहरा देखकर उन्होंने कहा,"अब तुम्हारे मन की बात तुमसे बिना पूछे कहने के लिए माफ़ी चाहती हूँ। पर चिंता मत करो, तुम गलत नहीं हो। और जहाँ तुम नहीं जाना चाहती, वहाँ जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।"

"वो कैसे?" मैं और कुछ न पूछ सकी। अंतर्यामी लग रहीं थीं वे मुझे।

वे मुस्कुराकर सामने डिस्प्ले बोर्ड की ओर देखकर बोलीं,"कुछ सवालों के जवाब तुम पहले से जानती हो, हमेशा से। उन्हें कहीं ढूँढ़ो मत। वो तुम्हारे अंदर ही हैं, इंतज़ार कर रहे हैं खोजे जाने का, उनसे भागो मत।"

वे उठकर चल दीं।

"पर आप हैं कौन?" मैंने पूछा।

"मेरे चलने का समय हो गया है। ऐसी ही रहना। बहुत अच्छा लगा तुमसे बात करके। जैसा कि मैंने कहा कुछ सवालों के जवाब तुम पहले से जानती हो।"

*********************************************************************************

'दिल्ली से जाने वाली सभी उड़ानें मौसम ख़राब होने की वजह से आज रद्द कर दी गई हैं । असुविधा के लिए खेद है।'

उद्घोषणा सुनकर मैंने आँखें खोलीं तो समझ में आया कि मेरी फ़्लाईट रद्द हो चुकी थी। मैं मुस्कुरा दी। मुझे उनकी बात याद आई। मैंने आस पास देखा तो वही गिने चुने लोग थे जो मेरी आँखें बंद होने से पहले थे। वे कहीं दिखाई ना दीं। इतनी जल्दी तो कोई गायब भी नहीं हो सकता था। मैंने समझने की कोशिश की कि मेरे साथ क्या हुआ था। थोड़ी देर तक होश में रहने के बाद मैंने सोचा कि यह बातचीत शायद मेरे अंतर्मन में थी। अचंभित महसूस करते हुए मैंने अपनी किताब बैग में रखने के लिए ज्यों ही उठाई, उसके ऊपर रखे गए काग़ज़ पर उकेरे गए शब्दों की छाप मुझे दिखी ---- "प्रतिबिम्ब"।

मैंने तय कर लिया कि मैं वह यात्रा नहीं करना चाहती थी और इसकी ज़रूरत भी नहीं थी। बहुत से सवाल, बहुत से जवाब, और बहुत से द्वंद्व अकेले बस इसी तरह बाकी थे, पर अब मुझे पता था कि मैं क्या करना चाहती थी। सर्द हवा को सुकून से चेहरे पर महसूस करते हुए जब मैं एयरपोर्ट से बाहर निकली तो एक बार फ़िर पीछे मुड़कर देखा, ऐसा लगा जैसे वे मुझे देख सकती थीं। मुझे समझ ना आया कि वे महिला कौन थीं --- मेरी कल्पना, कोई सपना, सच या फ़िर मेरा प्रतिबिम्ब…

Sunday, 1 November 2015

Words



Words as plain as one wishes the obstacles to be,
Words as strong as one wishes the desires to be,
Words as peaceful as one wishes the aurora to be,
Words as deep as one wishes the impact to be,
Words as mesmerizing as one wishes the dreams to be,
Words as raw as one wishes the passions to be,
Words as hopeful as one wishes the days to be,
Words as beautiful as one wishes the heart to be,
Words as soulful as one wishes the moments to be,
Words as profound as one wishes the imaginations to be,
I write words, mere words, to pour all that my soul says,
It is just a matter of words for I know nothing better right now,
And I write words to express the voice of my own heart,
And somewhere I wish those words play their part well,
By reaching out to souls who read them sometimes,
Yes somewhere I wish to bring peace to souls which read them,
Words that might seem soothing to those souls I wish,
Words that might show them who they are and who they want to be,
Words that would pull them out of the darkness they live in,
Words that would reduce the dilemma of their souls,
Words that will show me my own roads out of the fog,
I write words, mere words, to pour all that my soul says,
And to be the voice of souls which seek their strengths.
Sometimes when everything around me seems hopeless,
When I don't find peace inside my soul for a single second,
When there is too much that seems to rush through it,
I wonder about all that I had always wanted to do,
It gives me sometime to think about how I can still bring peace,
And I find that if I forget my own dreams that will never be true,
There is so much still left to be done for that desired peace,
I realize life is too short to do it all at once,
Yet I can give it a try, doing as much as I can,
There is so much to find out, so much to write,
There are so many places to visit in my solitude,
And when I wonder about those places I find,
That words might be the instruments I play with,
Yet I cannot put everything that is felt in words,
There is so much magic in this world yet unknown,
It exists for some and remains absent for others,
And of those stories behind everything,
The wind, the beauty, the bliss, the river, the clouds,
The pains, the smiles, the love, the turmoil, the hopes,
I cannot put everything into words with which I play,
Because words do not support me always,
I am a weak human being at times,
Who cannot use their beauty to express it all,
Life is too short to write about everything,
And I am just another traveller attempting to do some of it,
Whom the world might never remember,
But one day I will have written some of it through words.

फ़र्क



सवाल सही फैसले लेने का नहीं, आत्मा की आवाज़ सुनने का है,
गलत और सही में बस एक यही फ़र्क है,

सवाल आगे बढ़ने का नहीं, अपने समय के इंतज़ार का है,
प्रतिशोध और न्याय में बस एक यही फ़र्क है,

सवाल विचारों का नहीं, उन्हें ना कह पाने की जिज्ञासा का है,
काबिलियत और नीयत में बस एक यही फ़र्क है,

सवाल सामने दिखे मंज़र का नहीं, उसके पीछे की कहानी जानने का है,
मिथ्या और सच्चाई में बस एक यही फ़र्क  है,

सवाल अनसुनी कहानियों का नहीं, दिल की बातों का है,
अंधविश्वास और विश्वास में बस एक यही फ़र्क है,

सवाल पाने या खोने का नहीं, जीने की वजह का है,
मोहब्बत और इबादत में बस एक यही फ़र्क है,

सवाल गलतियों को माफ़ करने का नहीं, उन्हें मान लेने का है,
सज़ा और प्रायश्चित में बस एक यही फ़र्क  है, 

सवाल समय के बदलाव का नहीं, मासूम से सपनों की यादों का है,
कोशिशों और वादों में बस एक यही फ़र्क है,

सवाल साथ रहने का नहीं, साथ चलने का है,
मंज़िलों और रास्तों में बस एक यही फ़र्क  है,

सवाल एक अनकही कहानी का नहीं, जज़्बातों की सच्चाई का है,
ज़िद और जुनून में बस एक यही फ़र्क  है,

सवाल अंतर्मन के झंझावातों से जीतने का नहीं, उनसे जूझकर खुद को ढूंढने का है,
जीत और हार में बस एक यही फ़र्क  है

Friday, 30 October 2015

Petrichor



Petrichor is the smell of the soil after it rains on parched Earth. It soothens the soul, so that is the idea behind this poem.

I found a story to be read,
Hidden inside a locked cell,
Beneath the sheets that were shred,
Leaving the world with none to tell.

The words seemed familiar,
So did the incidents I found,
I wondered if mine were similar,
I decided to avoid going around.

Deep inside I wished it was a call,
To pursue my journey like before,
To make me stand when I could fall,
To soothen my soul like a petrichor.

Somewhere far away a dream was born,
A dream of hopes, faith and fame,
As it grew, odds pulled it to be torn,
Somewhere far away I heard a name.

The name seemed familiar,
So did the hopes I found,
I wondered if mine were similar,
I decided to avoid going around.

Deep inside I wished it was a call,
To pursue my journey like before,
To make me stand when I could fall,
To soothen my soul like a petrichor.

The joys, the screams, the tears, the glee,
The rising and falling of a warrior,
I pictured the moments trying to flee,
Crossing time beyond every barrier.

The warrior seemed familiar,
So did the moments I watched,
I wondered if mine were similar,
I decided to avoid going around.

Deep inside I wished it was a call,
To pursue my journey like before,
To make me stand when I could fall,
To soothen my soul like a petrichor.

The night witnessed secret whispers,
Which haunted through silent echoes,
Trying to heal invisible blisters,
Awake to differentiate friends and foes.

The whispers and night seemed familiar,
So did the blisters I found,
I wondered if mine were similar,
I decided to avoid going around.

Deep inside I wished it was a call,
To pursue my journey like before,
To make me stand when I could fall,
To soothen my soul like a petrichor.

The innocence and corners of childhood,
Seeming far away into a far off world,
The journeys and battles of adulthood,
Ready to plunge being whirled.

The corners of the world seemed familiar,
So did the journeys and battles I found,
I wondered if mine were similar,
I decided to avoid going around.

Deep inside I wished it was a call,
To pursue my journey like before,
To make me stand when I could fall,
To soothen my soul like a petrichor.

Somewhere unsaid goodbyes followed,
Choked gulps and unacknowledged love,
Stabs and pain inside that hollowed,
Hearts which wished to remain above.

The love and pain seemed familiar,
So did the hearts and wishes I found,
I wondered if mine were similar,
I decided to avoid going around.

Deep inside I wished it was a call,
To pursue my journey like before,
To make me stand when I could fall,
To soothen my soul like a petrichor.

The uncertainties and mysteries that remained,
The baffled attempts to find the clues,
The rains, the chills, the miracles, the faith refrained,
A warrior from giving up in the blues.

The mysteries seemed familiar,
So did the faith and miracles I found,
I wondered if mine were similar,
I decided to avoid going around.

Deep inside I still wish there is a call,
To pursue my journey like before,
To make me stand when I could fall,
To soothen my soul like a petrichor.

Wednesday, 28 October 2015

Turbulence

Turbulence in the waves,
Disturbing the silent breeze,
I wander alone at such nights,
In search of some peace.

When the world sleeps,
I am born waking up anew,
Pursuing my eternal journey,
Faith alive out of the blue.

Worlds open their doors to me,
Answers, dreams, universes merge,
I live as somebody I know,
Through conflicts of mind I emerge.